नौचंदी मैदान होगा देहली हॉट के रूप में विकसित




 





 डीएम ने स्मार्ट सिटी मेरठ के लिए वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारियों के साथ 


 प्रभात गंगा संवाददाता


मेरठ। स्मार्ट सिटी के संबंध में गुरूवार को आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिये गये निर्णयों को धरातल पर उतारने के लिए डीएम ने उपाध्यक्ष एमडीए व नगरायुक्त के साथ विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। डीएम ने टाउन हॉल, लाईब्रेरी, नौचंदी मैदान व पटेल मंडप के सौन्दर्यीकरण व जीर्णोद्वार के लिए वहां का निरीक्षण किया तथा तेजगढ़ी चौराहे के पास प्लाजा के पीछे मल्टी लेवल पार्किग के लिए चिन्हित जगह का निरीक्षण किया तथा बच्चा पार्क से तहसील सदर चौराहे तक प्रस्तावित एलीवेटेड रोड का भी निरीक्षण किया। 
 डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि प्रदेश के मेरठ सहित सात नगर निगम शहरो को राज्य स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जाने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। इसके लिए सरकार द्वारा राज्य स्मार्ट सिटी मिशन गाईड लाईन्स 2019 बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेरठ शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के संबंध में शासन को भेजे जाने वाली प्रोजेक्ट रिपोर्ट में नौचंदी मैदान को देहली हॉट के रूप में विकसित करने तथा पटेल मंडप, टाउन हॉल व वहां स्थापित लाईब्रेरी के जीर्णोद्वार व सौन्दर्यीकरण के कार्यों के संबंध में स्थलों का निरीक्षण कर उसके संबंध में प्रोजेक्ट बनाकर उसको शासन को भेजे जाने वाली प्रोजेक्ट रिपोर्ट में शामिल करने के संबंध में निर्णय लिया गया था, जिसके लिए आज उन्होंने उपाध्यक्ष एमडीए व नगरायुक्त के साथ उक्त स्थलों का निरीक्षण किया। 
 जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चा पार्क से तहसील सदर चौराहे तक एलिवेटेड रोड बनाये जाने के लिए भी उन्होंने  उक्त स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के संबध्ंा में शासन को 14 फरवरी 2020 तक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर भेजी जानी है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट को जनवरी 2020 के अंत तक तैयार किये जाने के प्रयास किये जा रहे है। 
 इस अवसर पर उपाध्यक्ष एमडीए राजेश कुमार पाण्डेय, नगरायुक्त अरविन्द चौरसिया सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।