मिशन इन्द्र धनुष अभियान का दूसरा चरण आरंभ

  • 8205 बच्चों,1090 गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

  •  सीएमओ डा. राजकुमार ने पिलायी पोलियो की खुराक


  प्रभात गंगा संवाददाता


मेरठ। मिशन इन्द्रधनुष अभियान-2 का द्वितीय चरण जनपद में सोमवार को संजय नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) गोपाल यादगारपुर से आरंभ हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. राजकुमार व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीन गौतम ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर अभियात की शुभारंभ किया। अभियान पूरे सप्ताह चलाया जाएगा। इस दौरान 717 सत्र चलाए जाएंगे।
 इस अवसर पर सीएमओ डा. राजकुमार ने लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर कराएं। सरकार का प्रयास है कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूट न जाए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीन गौतम ने बताया मिशन इन्द्र धनुष-2 का पहला चरण काफी सफल रहा। उन्होंने बताया यह अभियान जनपद के ब्लॅाक जॉनीखुर्द, माछरा,  सरूरपुर,  परीक्षितगढ़, भावनपुर, दौराला तथा भूड़बराल सहित समस्त शहरी क्षेत्र में 6 से 16 जनवरी तक चलाया जाएगा। 717 सत्र स्थलों पर 0 से दो साल तक के 8205 बच्चों  तथा 1090 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। 0 से दो साल तक के बच्चों का टीकाकरण कर उन्हें टिटनेस, पोलियो, तपेदिक, गलघोंटू, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी, पीलिया, निमोनिया, मैनेंजाइटिस आदि गंभीर बीमारियों से बचाना है।  
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग, जो जनसामान्य से जुड़े हैं तथा महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करते हैं, उनको भी तत्परता से काम करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य, एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस), शिक्षा, पंचायतीराज विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग समेत कुल एक दर्जन सरकारी अमलों का सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर डा. सुधीर कुमार गुप्ता, डा. वीपी शर्मा, डा. संजय महरोत्रा, डा. प्रवीन कौशिक ,राजीव त्यागी आदि मौजूद रहे।