प्रभात गंगा संवाददाता
: नए साल का स्वागत आपने भी जश्न के साथ किया होगा. इस जश्न को सालभर बरकरार रखने के लिए क्या आपने नए साल 2020 का कैलेंडर पर नजर डाली है? इस साल आपको कितनी छुट्टियां मिलने वाली हैं! इस साल किस तारीख को कौन सा त्योहारों पड़ रहा है. हर कोई छुट्टी को लेकर काफी उत्साहित रहता है. आपने भी 2019 में छुट्टियों को देखने के लिए कैलंडर पर नजर दौड़ाई होगी. लेकिन, 2020 पिछले साल से काफी ज्यादा खास होने वाला है. नया साल है नई उमंगे हैं और साथ ही नए साल में त्योहारों को मनाने का अलग जोश होगा. 2020 कई मायनों में हमारे लिए खास रहेगा. यह एक लीप ईयर होगा. इस बार फरवरी में 29 दिन होंगे. कई लोग अभी से पूछने लगे हैं कि इस साल होली कब है, रक्षाबंधन कब है और दिवाली कब है. त्योहारों और छुट्टियों को लेकर थोड़ी प्लानिंग कर लेनी चाहिए! यहां हम बता रहे हैं 2020 का कैलेंडर त्योहारों के बारे में...
नए साल 2020 के त्योहार और छुट्टियां
जनवरी-फरवरी 2020 के त्योहार
जनवरी में सबसे पहले लोंगो को मकरसंक्राति का इंतजार रहता है. जनवरी में 15 तारीख यानी कि बुधवार को मकर संक्राति है. फरवरी में 21 तारीख को महाशिवरात्रि है और इसके बाद 22 और 23 को वीकेंड की छुट्टी. ऐसे में आप 3 दिन की छुट्टी की प्लानिंग कर सकते हैं.
मार्च में भी 7 और 8 को वीकेंड है जबकि 10 को होली आ रही है. बस आपको बीच में सिर्फ 9 तारीख की छुट्टी प्लान करने की जरूरत है. इसी तरह से 2 अप्रैल को राम नवमी है और 4-5 अप्रैल को वीकेंड है साथ ही 6 को महावीर जयंती है. यानी कि 5 दिन की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. 10 को गुड फ्राइडे की छुट्टी और 11-12 को वीकेंड ऑफ.