प्रभात गंगा संवाददाता
हापुड़ के सिम्भावली ब्लाक के गांव खुडलिया के किसान लौकेन्द्र सिह की बेटी कुo अंजली पंवार ने नेट (NET)की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव व जिले का नाम रोशन करने पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने गांव खुडलिया जाकर अंजली पंवार को पटका पहनाकर सम्मानित किया।सम्मानित करने वालो में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी मनवीर सिंह, जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, इसरार अहमद थे ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान नेत्रपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, अंजलि की दादी सिंगारी देवी, माता रजनी देवी व महिमा चौधरी उपस्थित