पत्रकारों को भी किया सम्मानित
खरखोदा। बहरामपुर स्थित न्यू डिवाइन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय के चेयरमैन जगदीश चौधरी व director Anurag Chaudhari ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गणेश वंदना से बच्चों ने कार्यक्रम का शुरुआत करते हुए बच्चों ने देश भक्ति के गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान फिर भी दिल है हिंदुस्तानी ,सुनो गौर से दुनिया वालों ,गोल्डन प्ले ,मां तुझे सलाम तथा हिंदू-मुस्लिम एकता पर विभिन्न प्रकार के गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए ।
विद्यालय के अध्यापक संजीव ने देशभक्ति की कविताएं सुनाकर उपस्थित लोगों में जोश की भावनाएं भर दी।
पूर्व में विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित भी किया गया
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को सम्मानित भी किया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर अनुराग चौधरी ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया तथा विद्यालय की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम स्कोर संचालन कक्षा 10 की छात्राएं आरती वे नेहा त्यागी ने किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के राजीव तिवारी ,श्रीमती रेखा ,श्रीमती सीमा त्यागी ,पूजा त्यागी, अंशिका ,कंचन व संजीव ने सराहनीय कार्य किया