एसपी सिटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी रेनू सिंह राणा एडवोकेट


प्रभात गंगा संवाददाता


मेरठ। आज जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर रेनू सिंह राणा एडवोकेट अध्यक्ष बहुजन जनशक्ति पार्टी ने अपने समर्थकों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे उनकी मांग है कि जब तक विवादित बयान देने वाले मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वे भूख हड़ताल पर रहेंगे इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में अधिवक्ता व कई अन्य पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपना समर्थन दिया


 उन्होंने कहा कि ऐसे पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसा बयान देना बेहद निंदनीय है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है प्रदेश सरकार को चाहिए कि उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उनके पद से मुक्त किया जाए