प्रभात गंगा संवाददाता
खरखोदा। जनता इ० का ० खरखौदा, मेरठ के शिक्षको ने पुरानी पेंशन, परिवार नियोजन भत्ता, सामुहिक जीवन बीमा को समाप्त करने और अब शिक्षक की सेवा सुरक्षा से संबंधित चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21 को प्रभावहीन बनाने के विरोध में 21 जनवरी तक प्रतिदिन काली पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय संगठन द्वारा लिया गया है। अपनी सेवा सुरक्षा हेतु प्रत्येक शिक्षक उक्त अधिनियम का विरोध कर रहे है, काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया जा रहा है, और 21 जनवरी तक अनवरत मा० ओम प्रकास शर्मा (एम० एल० सी०) अध्यक्ष उ० प्र० मा० शिक्षक संघ के आवाह्वन पर चलता रहेगा| केडी शुक्ला, कृपा शंकर, आदित्य मिश्र, डॉ० अपर्णा शर्मा, डॉ० निधि शर्मा, डॉ० नीतू सिंह, रुबी त्यागी, जितेन्द्र यादव, सुरेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा,आनंद पंकज, रामसुख पटेल, पवन कुमार त्यागी, अनिल बाटला, सलेखचंद, अशोक भगत, मो० आरिफ, दिव्या मिश्रा, आदि शिक्षक उपस्थित रहे|