बैन होने के बावजूद शहर में धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा


  प्रभात गंगा संवाददाता


मेरठ --|मकर संक्राति पर्व में को लेकर शहर में पतंगों का शोर सुनाई देने लग गया है। लेकिन शहर में चाइनीज मांझे की ब्रिक्री बैन होने के बाद  भी धड़ल्ले के साथ हो रही है। चाइनीज मांझे पर प्रतिबंधित के बाद भी शहर में इस पर रोक लगाने में  प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। शहर की मुख्य जगह खैर नगर ,गोला कुआ ,सदर  सहित कई इलाकों में दुकानदार खुलेआम चाइनीज माझा बेच रहे हैं।


जानकारी के मुताबिक अभी तक शहर में करीब 5 से 7 लाख का चाइनीज माझा बाजार में उपलब्ध है। जिससे व्यापारी बेचने में लगे हुए हैं। ज्यादा सख्ती के बाद अब चाइनीज मांझे के दाम भी बढ़ गए हैं।खैर नगर स्थित  व्यापारियों का कहना है कि चाइनीज मांझे के डिमांड लोग ज्यादा कर रहे  है। क्योंकि ये काफी  मजबूत होता है। सूत्रों को मुताबिक शहर में करीब 100 से अधिक दुकान हैं जिन पर चाइनीज मांझा उपलब्ध है। लेकिन  प्रशासन कोई कार्रवाई करते नजर नहीं आ रहे हैं। खानापूर्ति के लिए कुछ दुकानों पर कार्रवाई कर खाना पूर्ति  कर रहे हैं।


इंसान के साथ बेजुबान हो रहे हैं शिकार :- शहर में चाइनीज मांझे से बाइक पर सवार लोग घायल भी हो रहे हैं।  शहर में हापुड़ अड्डे की बात करें जहां अक्सर भीड़ होने से ज्यादा परेशानी हो रही है।अगर किसी पतंग का मांझा किसी बाइक सवार पर गिर जाता है और उसे खींचने में बाइक सवार घायल हो जाता है  साथ ही चाइनीज मांझे से बेजुबान पक्षी भी शिकार हो रहे हैं। साथ ही चाइनीज मांझा अगर बिजली के तार से भी टकरा जाता है तो करंट भी इसमें दौड़ता है।  अकसर देखने को मिलता है मंझे में फसकर पक्षी घायल हो जाते है।