प्रभात गंगा संवाददाता
बागपत। एसपीसी डिग्री कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले हुए। शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीतने वाली पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ चैंपियन रही। एक स्वर्ण और दो रजत लेकर एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक दूसरे और एक स्वर्ण, एक रजत पदक लेकर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर रही। अरुणाचल के हेलिताना तारा बेस्ट बॉक्सर चुने गए। मेजबान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को एक रजत और दो कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। समापन कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी रोहतक अरुणाचल के हेलीताना, यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, ओपीजेएस चूरु राजस्थान, जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली, चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी हरियाणा, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ समेत अन्य यूनिवर्सिटी के बॉक्सर्स ने प्रतिभाग किया।