प्रभात गंगा संवाददाता
बागपत। जमशेदपुर टाटानगर में हुई एशिया चैम्पियनशिप में ईरान के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मैडल जीतने वाले कासिमपुर गांव के खिलाड़ी अनंत मलिक के गांव लौटने पर उनका ढोल नगाडो से जोरदार स्वागत किया। 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक जमशेदपुर के टाटानगर में हुई सुबारतो क्लासिक इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में अनंत मलिक ने कजाकिस्तान, अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को हराकर फाईनल में ईरान के खिलाड़ी को धूल चटाई।उसने गोल्ड मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। गुरुवार को गांव पहुचने पर अनंत का ढोल नगाडो से जोरदार स्वागत किया। उनकी कामयाबी से परिजन व गांव के लोग काफी उत्साहित है। उसके दादा ईश्वरसिह कहते है कि अनंत का बचपन से ही खेलों के प्रति काफी रूझान था। उसने पहले भी कई अंतराष्ट्रीय स्पर्धा में पदक बटोरे है। स्वागत करने वालों में जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्रसिह, संजयसिह, सचिन, राहुल, अजित, मानवेन्द्र, भूपेंद्रसिह, अरूण फौजी, कल्लू आदि मौजूद थे।