प्रभात गंगा संवाददाता
परीक्षितगढ़। अखिल विद्या समिति द्वारा नगर में चल रहे परीक्षितगढ़ महोत्सव में गुरु गोविंद सिंह के जन्मोत्सव पर संगीत के कलाकारों ने लोक गीत प्रस्तुत किये वही गुरुगोविंद सिंह के जीवन पर आधरित लघु नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। गान्धारी सरोवर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष विष्णुअवतार रुहेला ने माता कात्यायनी देवी के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ भावना ने माँ सरस्वती वंदना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका में भाग लेने वाले कलाकारों को समिति के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार गुरमीत साहनी व संचालन स्वाति चौधरी ने किया। इस अवसर पर पूनम रुहेला, योगेश नन्दनी, मानसी नागर, मुस्कान, नरेंद्र शर्मा, सन्तराम सैनी, संजय शर्मा, लोकेश गर्ग, सरदार बलवंत सिंह, सरदार सुमित सिंह, सरदार अमरीक सिंह आदि उपस्थित रहे।