अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जेएनयू में मारपीट करने वाले वामपंथियों की गिरफ्तारी की मांग की


प्रभात गंगा संवाददाता





मेरठ । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जेएनयू में विद्यार्थी परिषद औऱ आम छात्रों के साथ हुई मारपीट में शामिल जो बामपंथी लोगो के नाम जाँच में आये उनकी गिरफ्तारी को लेकर चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया गया।
सेकड़ो कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पैदल कैंपस में मार्च  निकाल कर जो लोग पुलिस की जांच में सामने आये उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
उत्तम सैनी ने कहा कि बामपंथी संगठन के लोगो द्वारा जेएनयू में छात्रों और विद्यार्थी परिषद के कार्यर्ताओं के साथ मारपीट की उन सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए नही तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी।।
प्रदर्शन में-उत्तम सैनी,राहुल विकल,अंकित स्वामी,अम्बर अग्रवाल, अजय सैनी,आकाश तोमर,ध्रुव गोस्वामी, राहुल सिंह,रोहित आनंद,यशवेंद्र कुमार,दिवाकर राणा,टी. के त्रिपाठी,वरुण सिरोहा ,विशाल भारद्वाज, निखिल त्यागी,रजत शर्मा,रोबिन शर्मा,अभिषेक कुमार,आदि रहे