10 वर्ष पुराने डीजल15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहन प्रतिबन्धित
 

 प्रभात गंगा संवाददाता

मुजफ्फरनगर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने सूचित किया है कि जनपद के एनसीआर में आ जाने के कारण 10 वर्ष पुराने डीजल चलित एवं 15 वर्ष पुराने पेट्रोल चलित वाहन प्रतिबन्धित किये गये हैं। अतः 10 वर्ष पुराने डीजल चलित वाहन स्वामियों एवं 15 वर्ष पुराने पेट्रोल चलित वाहन स्वामियों को माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुक्रम में प्रेस के माध्यम से यह नोटिस दिया जाता है कि USP, UHD, UTX, UMU, UVI, UP12A, UP12B, UP12C, UP12D, UP12E, UP12F, UP12G & UP12 तक के वाहन 15 वर्ष पुराने हो चुके हैं।

 

अतः इन सीरिज के वाहन स्वामी तत्काल प्रभाव से अपने वाहन का संचालन एनसीआर क्षेत्र में पूर्णतया बन्द कर दें तथा जल्द से जल्द अपने वाहन का अनापत्ति प्रमाण पत्र (एन०ओ०सी०) किसी अन्य जनपद के लिए जारी करा लें अथवा अपने वाहन का पंजीयन चिन्ह निरस्त करा दें अन्यथा कि स्थिति में इन वाहनो के विरूद्ध एनजीटी के आदेशानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए आप स्वय जिम्मेदार होगें।