- र्सिफ पौधारोपण ही नही इनके आजीवन संरक्षण की भी ले शपथ- डॉ0 सुधीर गिरी
प्रभात गंगा संवाददाता
मेरठ। आज (25 दिसम्बर) “तुलसी पूजन दिवस” पर राश्ट्रीय राजर्माग स्थित श्री वैंकटेष्वरा विष्वविद्यालय मेरठ कैम्पस जटौली में “विष्व तुलसी दिवस” पर विष्वविद्यालय के एग्रीकल्चर एवं हिन्दी विभाग की ओर से सयुक्त रूप से “वृहद पौधारोपण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विष्वविद्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों/षिक्षको एवं छात्र-छात्राओं ने सँस्थान परिसर/राश्ट्रीय राजमार्ग एवं बाईपास पर ग्यारह हजार औशधीय / छायादार एवं फलदार पौधे रोपित कर एक अनूठा रिकार्ड बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेष दिया। इस अवसर पर विष्वविद्यालय प्रबन्धन/प्रषासन की ओर से उपस्थित छात्र-छात्राओं को पौधारोपण के साथ-साथ रौपित पौधो के आजीवन सँरक्षण की षपथ भी दिलायी गयी।
“विष्व तुलसी पूजन दिवस“ पर आयोजित “वृहद वृक्षारोपण “ कार्यक्रम एंव “पर्यावरण संरक्षण संगौश्ठी“ का षुभारम्भ विष्वविद्यालय के टैगौर भवन में प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी कुलपति प्रो पी0के0 भारती एंव कार्यक्रम संयोजक डा0 सी0पी0 कुषवाहा ने सरस्वती मॉ के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करक एंव तुलसी पूजन द्वारा किया।
अपने संदेष में विष्वविद्यालय के कुलाधिपति डा0 सुधीर गिरि ने कहा कि सिर्फ वृक्षारोपण से ही प्रकृति पर्यावरण संरक्षण सम्भव नहीं है। हम सभी को इस वृक्षारोपण के रोपित पौधौ के आजीवनसंरक्षण की जिम्मेदारी लेनी होगी, तभी पर्यावरण संरक्षण एंव “ग्रीन रेवोलेषन“ का सपना साकार होगा।
प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी ने कहा कि विष्वविद्यालय ने दिसम्बर 2020 तक 10 चरण में राश्टीªय राजमार्ग एंव सम्पर्क मार्गो पर एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।जिस कड़ी में आज प्रथम चरण में सफलतापूर्वक ग्यारह हजार औशधीय/फलदार/छायादार पौधे रोपित किये गये है। इस अवसर पर उपस्थित स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं को “पर्यावरण संरक्षण” की षपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम को कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती एवं कार्यक्रम सयोजक डॉ0 सी0पी0 कुषवाहा ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर निदेषक एकेडमिक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, डॉ0 एस0एन0 साहू, डॉ0 एस0 के भोगल, डॉ राजेष सिंह, डॉ0 अनिल जयसवाल, डॉ0 योगेष्वर प्रसाद षर्मा, अमित फ्राँसिस, एक्ता उपाध्याय आदि लोग उपस्थित हैं।