स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाती पिलखुआ नगर पालिका
स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाती पिलखुआ नगर पालिक

December 13, 2019 हापुड़


 प्रभात गंगा संवाददाता


 हापुड़ नगरपालिका  हो तो पिलखुवा जैसी जो विकास कार्यों को ज्यादातर सही तरीके से कराती है


जनपद हापुड़ के पिलखुवा की नगरपालिका ने सारी हदें पार कर बनाया गंदगी को अपना निवास, जहां पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च नगरपालिका पर करती हैं, ताकि स्वच्छता भारत अभियान के अंदर देश का नाम ऊंचा हो जाए, तथा नगरपालिका सही विकास कार्य कराएं, मगर पिलखुवा नगर पालिका को यह बात बिल्कुल शोभा नहीं देती, केंद्र सरकार हो गया राज्य सरकार के आदेश इनको उचित नहीं लगते, तभी उन्होंने क्षेत्र के अंदर गली हो  मोहल्ला हो या मैन मार्केट हो , चारों तरफ बनाया गंदगी को तथा जलभराव को अपना निवास , ताकि लग के खुले आम योजनाओं को पलीता, आखिर क्यों करते हैं ऐसा नगरपालिका के कार्यकर्ता,  पिलखुवा पालिका ने तो सारी हदें पार कर दी, नालों हो या शौचालय सब राम भरोसे, यहां पर नगरपालिका की बड़ी लापरवाही आई है सामने , गंदी नालीयां ,  शौचालय सभी खुलेआम गंदगी के अधीन हैं जिसका खुला चेहरा साफ दिख रहा है नगरपालिका पर, लाखों रुपए की तादाद के अंदर आए डस्टबिन, बने रखे हैं  एक गिफ्ट की तरह, विकास कार्य पर कोई ध्यान नहीं आम जनता है परेशान मगर पिलखुवा नगरपालिका का इसके अंदर कोई ध्यान नहीं आखिर क्यों, क्या सरकार पिलखुवा नगर पालिका को पैसा नहीं दे पाती या नगरपालिका ही खर्च करना नहीं चाहती, आखिर क्या राज है जो नगर पालिका खोलना नहीं चाहती, नगरपालिका के विकास कार्य को खोलता पिलखुवा का मार्केट जो खुलेआम दर्शा रहा है गंदगी व गंदे पानी को रोड पर मेन मार्केट के दुकानदार भारी परेशान पिलखुवा नगरपालिका के खिलाफ भारी गुस्सा और रोष मगर फिर भी, पिलखुवा नगर पालिका पर कोई असर नहीं, खुलेआम लगा रही है पिलखुवा नगरपालिका स्वछता भारत अभियान को पलीता आखिर क्यों, क्या नगर पालिका मार्केट के अंदर नहीं देखती, या नगरपालिका पर कोई शिकायत नहीं आती, शौचालय के हालात गंदगी से अंबार से भरे हुए, आखिर नगर पालिका के कर्मचारी इस बात से क्यों बने हुए हैं अनजान, आखिर क्या कारण है जो सरकार के बताए आदेश इनको मंजूर नहीं, आम जनता में मची तराई तराई गंदगी और जलभराव को लेकर, वाह पिलखुवा नगरपालिका के क्या कहने, बनी बैठी है अनजान विकास कार्यों के काम से , आखिर कब तक चलेगा ऐसा, जो जनता करे परेशान नगर पालिका पूरे मजे से बाहर।


आखिर कब सुधरेगी पिलखुवा की नगर पालिका कार्य विकास को लेकर आखिर कब तक लगाएगी खुलेआम पलीता सरकार की योजनाओं पर यह विषय बना है देखने वाला, कब तक कर पाएगी बी भाग्य कार्यवाही पिलखुवा नगर पालिका, या यूं ही पिलखुवा की आम जनता फिरती रहेगी परेशान पिलखुवा नगरपालिका के कार्य विकास को लेकर, आखिर कब तक चलेगा खुलेआम लापरवाही का कार्य पिलखुवा नगर पालिका के द्वारा, आखिर क्यों।