लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज में शनिवार को दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले के प्रथम दिन चिकित्सकों ने २०१७ मरीजों का उपचार किया गया। गंभीर बीमारी वाले मरीजों को मेडिकल कालेज में रैफर किया गया।
स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मेरठ-हापुड लोकसभा के सांसद राजेन्द्र अगवाल,सीडीओ ईशा दुहन, सीएमओ डा राजकुमार ने संयुक्त रूप से किया।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने इस अवसर पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, कन्या सुमंगला योजना, मातृ स्वास्थय, बाल स्वास्थ्य ,क्षय रोग ,कुष्ठ रोग आदि अन्य सभी योजनाओं का महत्व बताते हुए स्वस्थ्य मेले में अधिक से अधिक नि:शुल्क स्वाथ्स्य सेवाओं का लाभ लेने की अपील की। स्वास्थ्य मेले में प्रथम दिन १६८ मातृ स्वास्थ्य ,२६७ बाल स्वास्थ्य ,१६८ अंधता निवारण, १२५ अस्थि रोग, १६५ ह्दय रोग,१४५ त्वचा रोग, १८६ सामान्य चिकित्सा, १७५ नाक, कान, गला रोग ,१३५ परिवार नियोजन व अन्य सभी स्वास्थ्य में कुल मिलाकर २०१७ मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें से ५८ मरीज मेडिकल कालेज के लिये रैफर किये गये । इस दौरान रक्त व अन्य संबधी ४७५ मरीजों की जांच की गयी। इस मौके पर प्रमुख अधीक्षक डा पी के बंसल, परियोजा निदेशक भानू प्रताप , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा पूजा शर्मा समेत नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मेले में २०१७ मरीजों का किया उपचार
स्वास्थ्य मेले में २०१७ मरीजों का किया उपचार
December 15, 2019 • प्रभात गंगा संवाददाता