प्रभात गंगा संवादाता
अलीगढ़ महानगर अब दहशत और आशंकाओं से पूरी तरह से निकल चुका है। बाजारों में दुकानें खुलने के बाद ग्राहकों की भीड़ देखने के साथ चहल पहल भी रही। शहर की फिजा बदलने के बाद ऐसा नहीं लगा कि यह शहर एक हफ्ते से हो हल्ला, अफवाहों और विरोध प्रदर्शनों में घिरा था। अब वेखौफ होकर लोग खरीदारी करने के साथ अपने काम पर लौट गये हैं। लोगों के चहरों पर खौफ की जगह सुकून दिखाई दे रहा है। देा दिन से कही से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। हाॅलाकि शहर में रेड अलर्ट के बीच दंगा नियंत्रण स्कीम प्रभावी रूप से लागू है और फोर्स सभी संवेदनशील स्थानों पर तैनात है। जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से तनाव कम करने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर गणमान्य नागरिकों के साथ बैठकों का दौर चलाया जा रहा है। वहीं शहर के प्रमुख 250 चैराहो पर पत्थर बाजों के पोस्टर चस्पा कर दिये गये हैं।
शहर के बाजार खुले और दिखी चहल पहल, लोगों ने की खरीदारी,फोर्स अभी तैनात
December 23, 2019 • उत्तर प्रदेश