सीए के विरोध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एडीजे को सौंपा ज्ञापन


 प्रभात गंगा संवाददाता


मेरठ l सोमवार सी ए ए के विरोध में 20 दिसंबर 2019 को महानगर में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा में मारे गए नागरिकों के संबंध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रवक्ता चक्रपाणि यादव के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष  शशी पिंटू राणा ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महानगर के कार्यकर्ताओं के साथ एडीजे प्रशांत कुमार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें महानगर में हुई हिंसा में गोली लगने से 6 लोगों की मृत्यु होने पर अफसोस जाहिर किया उन्होंने कहा कि अगर पुलिस की गोली से वे लोग नहीं मरे हैं तो इसकी निष्पक्षता से जांच कराकर दोषियों को दंडित करने की कार्रवाई की जाए इसके अलावा मेरठ महानगर के जो लोग हिंसा में मारे गए हैं उनके परिवारों को उत्तर प्रदेश शासन से 50 50 लाख रुपए की राशि का मुआवजा व उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की  संतुति की जाए और कहा कि प्रदेश में ऐसी व्यवस्था की जाए कि अल्पसंख्यकों और प्रशासन के बीच जो विश्वास की कमी पैदा हुई है उसको दूर करने के लिए प्रयास किए जाएं और निर्दोषों को ना सताया जाए बिना जांच किसी की गिरफ्तारी ना की जाए इस मौके पर महानगर अध्यक्ष आफताब अहमद इरशाद अहमद विश्वजीत तोमर आमिर राणा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे l