सी ए ए के पक्ष में उतरे लोग

 





प्रभात गंगा संवाददाता बागपत। एक तरफ जहां प्रदेश में नागरिकता अधिनियम को लेकर लोग विरोध कर आगजनी तक की घटनाए कर रहे हैं। वहीं बागपत के अग्रवाल मंडी टटीरी में आर्य समाज द्वारा नागरिकता अधिनियम व उत्तर प्रदेश द्वारा हिंसात्मक प्रदर्शनों को रोकने के लिए नारेबाजी की और कार्रवाई के समर्थन में तहसील बागपत में ज्ञापन दिया।


दरअसल बागपत में आर्य महासंघ के पदाधिकारी नागरिकता अधिनियम को लेकर पुलिस पर किये जा रहे रहे पथराव को लेकर आहत है और नागरिकता कानून को देशहित में बता रहे है। उनका कहना है कि संसद के द्वारा जो नागरिकता संशोधन विधेयक पास हुआ है इस विधेयक के प्रावधान देश की संस्कृति आंतरिक सुरक्षा व राष्ट्रहित में है। इस अधिनियम में देश के नागरिकों के हित निहित है। इस प्रावधान का हम समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हमें जिस योग्य समझे उस तरह से हम सरकार व प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार है। जो भीड़ द्वारा हिंसात्मक उग्र आक्रामक प्रदर्शन देश में किए जा रहे है। सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई जा रही है। इसकी हम कठोर भर्त्सना करते है निंदा करते है विरोध करते हैं और प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा इन हिंसक प्रदर्शनों के विरुद्ध की गई कठोर कार्रवाई का समर्थन करते है।