प्रभात गंगा संवाददाता
मेरठ : सर्दी के कारण तीन दिनों तक बंद रहे स्कूल आज खुल गए । । मंगलवार को भी छुट्टी को लेकर कुछ अफवाहें गर्म जरूर थीं लेकिन मंगलवार को सभी स्कूल खुल गए । कुछ स्कूलों ने स्वयं प्राइमरी वर्ग की छुट्टी कर दी है जबकि अधिकतर स्कूलों ने समय बदल कर स्कूल खुलने का समय सुबह 9:30 बजे कर दिया गया है। दीवान पब्लिक स्कूल में प्राइमरी ¨वग की छुट्टी कर दी गई है।
प्राइमरी तक के बच्चों का टेस्ट अब 10 जनवरी को स्कूल खुलने के बाद होगा। दिल्ली पब्लिक स्कूल बागपत रोड में प्राइमरी ¨वग का ¨वटर ब्रेक बुधवार से शुरू होगा। गार्गी गल्र्स स्कूल मंगलवार को भी बंद रहेगा। स्कूल अब 26 दिसंबर को खुलेगा। सेंट मेरीज एकेडमी और सोफिया गल्र्स स्कूल में पहले ही ¨वटर ब्रेक शुरू हो चुका है। सेंट जोंस सीनियर सेकेंड्री स्कूल में भी ¨वटर ब्रेक शुरू हो गया है। स्कूल अब छह जनवरी को खुलेगा। समय बदलने वाले स्कूलों में मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल, बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल, गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल ,काइट इंटरनेशनल स्कूल, शांति निकेतन विद्यापीठ, राधा गो¨वद पब्लिक स्कूल, कालका पब्लिक स्कूल, बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल, द अध्ययन स्कूल, द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल, सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, द मिलेनियम स्कूल, वर्धमान एकेडमी रेलवे रोड, विद्या ग्लोबल स्कूल, दीवान पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल, मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सभी शाखाओं, द र्आयस, द एकेडमी आदि स्कूल सुबह साढ़े नौ बजे से खुलेंगे।