परीक्षितगढ़ महोत्सव के लिए समिति कार्यालय पर भूमि पूजन 


 प्रभात गंगा संवाददाता


अखिल विद्या समिति द्वारा 31 दिसम्बर से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले परीक्षितगढ़ महोत्सव के लिए समिति कार्यालय पर भूमि पूजन किया गया। पं जगदीश प्रसाद, राजेश प्रसाद गैरोला,सियाराम शास्त्री ने मंत्रोच्चारण कर पूजन सम्पन्न कराया। समिति अध्यक्ष विष्णुअवतार रुहेला ने बताया कि 31 दिसम्बर को नगर के गान्धारी सरोवर प्रांगण में 200 फिट ऊंचा झण्डा फहराकर  एसडीएम मवाना ऋषिराज व चेयरमैन अमित मोहन टीपू महोत्सव का उद्धघाटन करेंगे। वही कार्यक्रम के तहत नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से दिव्यांगो को कृतिम अंग वितरण किये जायेंगे। इस अवसर पर पूनम रुहेला, संगीता प्रजापति, रिंकू सिंह, स्वाति चौधरी,भावना शर्मा, निर्मला वर्मा, नरेंद्र शर्मा, मनोज निर्मल, सन्तराम सैनी, नंदकिशोर पप्पू, महकार गुर्जर,बॉबी आर्य,अरुण चौधरी आदि उपस्थित रहे।