सी ए ए और एनआरसी के समर्थन में सभी हिन्दू एवं राष्ट्रहित संगठनों की सर्वदलीय बैठक आयोजित
December 23, 2019 •
मेरठ। आज हिन्दू राष्ट्र सेवा संघ के माध्यम से सभी हिन्दू संगठनों एवं राष्ट्रहित संगठनों की एक सर्वदलीय बैठक एवं प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें सभी संगठनों के पदाधिकारी एकत्रित हुए और अपने अपने विचार रखें। जिसमें सीएए और एनआरसी के समर्थन में सभी ने अपने अपने विचार रखे। जिसमें हिन्दू राष्ट्र सेवा संघ प्रदेश महासचिव दीपक लहोटिया ने कहा कि सीएए ओर एनआरसी सरकार द्वारा प्रसारित हुए बिल का हम स्वागत करते है और सबसे ज्यादा खुश हमें इस बात की है कि जो हमारी हिन्दू भाई पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान एवं अन्य किसी देष जहां हम अल्पसंख्यक कहलाते है के नागरिकों को मान्यता देने वाला कानून सीएए स्वागत योग्य है। साथ ही इसका विरोध करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाही करते हुए उन्हें जेल भेजे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष उ0प्र0 व्यापार मण्डल के चहन सिंह बालियान ने कहा कि जो सम्प्रदाय विषेश के मौलवी व मौलाना कह रहे है कि बेगुनाहों की गिरफ्तारी प्रशासन न करे ये किस बिना पर कह रहे है; हाथ मंे जिसके पत्थर व अवैध अस्लाह है वह बेगुनाह कैसे हो गये, प्रशासन को चाहिए कि उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाये उनकी फोटो व वीडियों पुलिस ही नही तमाम मीडिया के पास है। वहीं जांच की जाये की ये बाहरी लोग कौन थे।
मीडिया प्रभारी व्यापार प्रकोष्ठ मेरठ महानगर भाजपा रजनीश कौषल ने कहा कि सभी विरोध करने वाले लोग पहले सीएए और एनआरसी को पढे उसके बाद उसका विरोध करें। इसमें नागरिकता देने की बात की गई है छिनने की नहीं।
हिन्दू युवा वाहिनी मेरठ महानगर प्रभारी अनूप रस्तौगी ने कहा कि सीएए और एनआरसी का पूरी तरह समर्थन करते है। यह राष्ट्रहित में है इससे देश का भला होगा। इससे किसी को परेषान होने की आवश्यकता नही है।
वार्ड 45 के पार्षद सचिन त्यागी ने कहा कि सीएए और एनआरसी विरोध करने वालों ने इसे पढा ही नहीं है। वह गलतफहमी के शिकार है। वह इसे पढे और उसके बाद विरोध करें वो भी शान्तिपूर्वक। इसमें नागरिकता देने की बात की गयी है छिनने की नहीं।
कामगार सेना शिवसेना के महानगर अध्यक्ष किशोर पहाडी ने कहा दिल्ली में जो हिन्दू शरणार्थी रह रहे है उनमें खुशी की लहर है तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से हमारे भाई, माता व बहनों को वापस लाया जाये।
इस अवसर पर दीपक लहोटिया प्रदेश महासचिव हिन्दू राष्ट्र सेवा संघ, चहन सिंह बालियान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उ0प्र0 व्यापार मण्डल, रजनीष कौशल मीडिया प्रभारी, व्यापार प्रकोष्ठ मेरठ महानगर भाजपा, अनूप रस्तौगी प्रभारी मेरठ महानगर हिन्दू युवा वाहिनी, किशोर पहाडी, सचिन त्यागी पार्षद, लवी शर्मा कैन्ट उपाध्यक्ष बजरंग दल, अक्षित महानगर उपाध्यक्ष हिन्दु युवा वाहिनी, रवि, संजय, शिवम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।