एक तरफा जीत में रूपक अग्रवाल
को १०१५ वोट से हराया
प्रभात गंगा संवाददाता
मेरठ । जिस प्रकार की आंशका व्यक्त की जा रही थी। ठीक उसी के अनुरूप संयुक्त व्यापार संघ के चुनाव में मंगलवार को वोटिंग के बाद दिखाई दिया। नवीन गुप्ता गुट ने अरूण विशिष्ठ गुट को पखटनी देते हुए अध्यक्ष व महामंत्री पद पर कब्जा किया। मंत्री पद में नवीन गुट का कब्जा रहा।
बता दें सोमवार को लालकुर्ती एसडी इंटर कालेज में मतदान हुआ था। जिसमे कुल अध्यक्ष ,महामंत्री व सचिव पद के लिये १२०२ वोट पडे थे। मंगलवार को दोपहर एक बजे चुनाव अधिकारियों की देखरेख में वोटों की गिनती आरंभ हुई। वोटिंग के पहले दौर में अध्यक्ष पद के लिये खडे हुए नवीन गुप्ता ने रूपक अग्रवाल पर लीड बना ली। यही स्थिति महामंत्री पद पर दिखाई दी। संजय जैन ने संजय गोयल पर शुरूआत से लीछ बना ली। नवीन गुप्ता को ११०२ वोट पडे जबकि रूपक अग्रवाल को ८७ वोट मिले।१३ वोट निरस्त हुए। महामंत्री पद पर संजय जैन ८१२ वोर्ट पडे । जबकि संजय गोयल को ३७० वोट पडे । १७ वोट निरस्त हुए। मंत्री पद पर संदीप गोयल, विजय आंनद अग्रवाल, मनीष शर्मा, अनुज सिंहल, अंकुर गोयल,सुमित ग्रेावर, लल्लू मक्कड, राजेश सिंहल, तिलक नांगर विजयी रहे। विजयी उम्मीदवार को फुल मालाओं से लाध दिया गया। नवीन गुप्ता ने जीत के बाद कहा । व्यापारियों के हितों के आगे भी काम करते रहे। व्यापारी उनके लिये सबसे पहले है।