प्रभात गंगा संवाददाता
आपको बता दें कि नए साल 2020 की शुरुआत बुधवार के दिन से हो रही हैं। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक बुधवार का दिन प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश का दिन होता हैं। इस दिन भगवान गणेश की पूजा आराधना करने से सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपने नए साल की शुरुआत आपको कैसे करनी चाहिए, तो आइए जानते हैं।
श्री गणेश को स्नान करवाएं—
बता दें कि नए साल की सुबह बुधवार के दिन स्नान के बाद मंदिर में दीपक जलाएं और भगवान श्री गणेश को स्नान करवाएं। आप घर के मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं की प्रतिमाओं को स्नान करवा सकते हैं।
श्री गणेश की आरती— इस दिन की शुरुआत भगवान श्री गणेश की आरती से करें।
पढ़ें श्री गणेश की आरती
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।
एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी,
माथे सिन्दूर सोहे, मूस की सवारी।
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया,
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया।
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।
हार चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा।। ..
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतवारी ।
कामना को पूर्ण करो जाओ बलिहारी।
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।
इस दिन हनुमान चालीसा का करें पाठ—
आपको बता दें कि नए साल की सुबह हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें और प्रयास करें की रोज सुबह शमा हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और पवन पुत्र हनुमान अपने भक्तों की सभी इच्छाएं भी पूर्ण करते हैं।