मेरठ में बुधवार को एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के लिसाड़ीगेट में चल रही एक अवैध तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही फैक्टरी में भारी मात्रा में अधनिर्मित हथियार, तमंचे व पिस्टल बरामद हुई हैं।
मेरठ और इसके आसपास के कई इलाके अवैध असलहे बनाने के अड्डे बने हुए हैं। बुधवार को एसटीएफ द्वारा अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ होने के बाद फिर से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लाजिमी हैं। यह पहली बार नहीं है जब एसटीएफ ने अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी हो। इससे पहले भी यहां से कई संदिग्ध हथियार सप्लायर पकड़े जा चुके हैं।
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किठौर में अवैध हथियार बनाने वालों पर पुलिस शिकंजा क्यों नहीं कस पाई, जबकि यहां के हथियार सप्लायरों का कनेक्शन आईएसआईएस से जुड़ा होना बताया गया था।
इसको लेकर एनआईए और एटीएस ने जनवरी 2017 में जांच की थी। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके से तीन संदिग्ध नईम, सुहेल और मतलूब की गिरफ्तारी भी की थी।