मंगलवार को शुरु हुआ सन  2019 मंगलवार को ही खत्म हो रहा है इस साल मे बहुत कुछ यादगार रहेगा
मंगलवार को शुरु हुआ सन  2019 मंगलवार को ही खत्म हो रहा है इस साल मे बहुत कुछ यादगार रहेगा

 प्रभात  गंगा संवाददाता     


मेरठ..... सबसे पहले बात करते है गरीब जनता के हक के निवाले की जिसे इस साल  अपने ही हक का निवाला मिलना किसी जंग को जीतने  जैसा हो गया बामुश्किल तो गरीबो के राशन कार्ड ही बने उसके बाद उनके  राशन कार्ड से युनिट कट गये ओर कुछ के तो राशन कार्ड ही कट गये.अगर बात की जाये सरकार कि तो सरकार गरीबो की मदद के लिये मात्र दो रुपये किलो गेंहू  व तीन रुपये किलो चावल सस्ते गल्ले की दुकानो पर बिकवा कर उनका पेट भरने की कोशिश कर रही है।  लेकिन पूर्ति विभाग आये दिन गरीबो के  राशन कार्ड मे से कभी किसी का तो कभी किसी का नाम काट कर दी जा रही योजना को पलीता लगा रहे है। इतना ही नही कुछ बुजुर्ग महिलाओ का कहना है कि हमारा तो राशन कार्ड ही कट गया ओर अब जन सुविधा केन्द्र पर बन्वाने गये तो वो आय प्रमाण पत्र, मुल निवास ,बिज्ली का बिल ओर पता नहीं क्या क्या पेपर मांग रहे है.. आखिर सोच का विषय ये है जब विभाग ने इसी साल में सभी राशन कार्ड धारको से उनके पुरे परिवार के आधार कार्ड जमा करवाये थे तो वो आधार कार्ड  पुरा साल बीत जाने पर भी क्या फ़िड नही हुये या ये कहा जाये कि किसी कबाड़ी की दुकान पर रद्दी के भाव में बिक गये ओर इसी बात को अगर दूसरी नजर से देखा जाए तो जो राशन कार्ड ऑन लाइन बने है आखिर वो  बनने के बाद कैसे कट गया अगर आधार कार्ड मे कमी थी तो आधार कार्ड  जुड़ कैसे गया ओर उसमे ऐसे क्या हुआ जो राशन कार्ड कट गया इससे तो साफ़ जाहिर होता है कही ना कही जो राशन कार्ड कट रहे है या युनिट कट रहे है उसमे जिलापुर्ती विभाग के अधिकारी ओर कर्म चारी का पुर्ण सहयोग है... हमारे रिपोर्टर द्वारा सस्ते गल्ले की दुकान पर जाकर कुछ राशन कार्ड धारको से बात की तो उनका दर्द छलक उठा........                                                                      शास्त्री नगर की रहने वाली शिवप्यारी  का कहना है पिछले माह मेरे राशन कार्ड मे से चार युनिट कट गये जनसुविधा  केन्द्र से 150 देकर  जुड़वा दिये अब दुबारा छ युनिट काट दिये और सिर्फ मेरा  नाम  ही बच रहा है  आधार कार्ड मे दिक्कत थी तो चार युनिट जुड़े कैसे ओर अब छ युनिट कट गये तो पहले ही  ये एक साथ क्यो नही कटे बार बार युनिट जुडवाने  के लिये पैसे कहा से लाऊँ  ओर अब दो माह का राशन भी खत्म...                                           
 ......जागृति बिहार की रहने वाली सपना के परिवार का छ युनिट का कार्ड है सपना का कहना है पांच युनिट कट गये सिर्फ मेरा ही नाम रह गया आखिर राशन कार्ड जब ऑन लाइन बना था तीन बार आधार कार्ड भी जमा किये थे फिर यूनिट कैसे काट दिए गए। जाकिर कालोनी की सबीना बेगम का कहना है मेरा सात यूनिट का राशन कार्ड है पांच नाम काट दिए अब घर में अनाज की किल्लत हो जाएगी और जाने ऐसी कितनी ही गरीब जनता है जो इस दर्द से झूझने को तैयार है आखिर विभाग द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न से जनता को कब निजात मिलेगी।