प्रभात गंगा संवाददाता
आज सुबह से ही क्षेत्र में कोहरे ने दस्तक दे दी है। अगर आप वाहन चला रहे हैं तो जरा संभलकर चलाएं। क्योंकि शहर के नेशनल हाईवे से लेकर विभिन्न सड़कों से सफेद पट्टी पूरी तरह से मिट चुकी है। ऐसे में कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय यह पता नहीं चलेगा कि कब सड़क के बीचों बीच पहुंच गए। सड़क से नीचे कब पहुंच गए यह भी पता नहीं लग पाएगा। ऐसे में हादसे का शिकार हो सकते हैं।
नेशनल हाईवे सहित सर्विस रोड पर बने अवैध कट और यू टर्न भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। यहां साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टर नहीं लगे हैं। इससे वहां अक्सर हादसे की संभावना बनी रहती है। अब तक नेशनल हाईवे पर कई हादसे हो चुके हैं। मौसम परिवर्तन के बाद अब धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने के साथ सुबह और शाम स्माग होने लगा है जिससे दृश्यता कम होती जा रही है। आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ेगा।