जनवरी को डा0 प्रियंवदा तोमर की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा
1 जनवरी को डा0 प्रियंवदा तोमर की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा

December 29, 2019 • Vikas Deep Tyagi • मुजफ्फरनगर


प्रभात गंगा संवाददाता


मुजफ्फरनगर। प्रदेश में महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपद मुजफ्फरनगर के कलेक्टेªट सभागार में दिनांक-01 जनवरी, 2020 दिन बुधवार को पुर्वाहन 11ः00 बजे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्या डा0 प्रियंवदा तोमर जी की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा। महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में महिला उत्पीडन संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। तथा जनसुनवाई के पश्चात माननीय सदस्या महोदया के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की भी समीक्षा की जायेगी। इसके उपरांत सम्मानित पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेस वार्ता भी की जायेगी।
पीडित महिलाएं या उनकी ओर से कोई अन्य व्यक्ति दिनांक 01.01.2020 को पूर्वाहन 11 बजे तक महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या के निस्तारण हेतु आवेदन कर सकता है। कार्यक्रम में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।