हत्या करने की फिराक में घूम रहा था पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ पकड़ा

प्रभात गंगा संवाददाता


कोतवाली हापुड़ देहात पुलिस ने अवैध 32 बोर तमंचा व कारतूस के साथ समीर उर्फ़ समीरा नाम के युवक को गिरफ़्तार किया जो कोटला मेवतियान निवासी किसी व्यक्ति की हत्या करने की फ़िराक में घूम रहा था जिसे वक्त रहते पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को यह क़ामयाबी मिली


प्रभारी निरीक्षक राजेश भारती के कुशल नेतृत्व में अयोध्यापुरी चौकी प्रभारी सरवन गौतम ने मय टीम  के की यह गिरफ़्तारी।