गरीबों को स्वस्थ करेंगी स्वास्थ्य विभाग की नई योजनाएं
 

December 28, 2019 • मेरठ



  • गरीबों को स्वस्थ करेंगी स्वास्थ्य विभाग की नई योजनाएं
    नये साल में मेडिकल में आरंभ होगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

  • इस साल आयुष्मान, जन आरोग्य समेत कई योजनाओं का लोगों ने उठाया लाभ 


  प्रभात गंगा संवाददाता


मेरठ। स्वाथ्य सेवाओं मेंं वेस्ट यूपी में मेरठ के लिये २०१९ उतार चढा रहा। मेडिकल कालेज में 150 करोड की लागत से बना नया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल आरभ होने से मरीजों को आत्याधुनिक सुविधाओं के लिये दिल्ली नहीं जाना पडेगा। लंबे समय से चिकित्सकों की चल रही कमी के भी दूर होने के आसार नये साल में दिखाई दे रहे है। सरकार की भी यही कोशिश रही अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक पहुंच सके। इसके  काफी हद तक पारदर्शिता आयी है। लेकिन अभी भी सुधार की जरूरत महसूस की जा रही है।
 जाते हुए साल की शहर के काफ ी उपलब्धियां रही है। जिले में इस साल 73 हैल्थ वैलनेस सैंटर आरंभ किये गये, जिसमें मेरठ को पांचवी रेंक मिली। आयुष्मान योजना में 8 हजार से ज्यादा मरीजों का उपचार मेरठ ने 8वां स्थान प्राप्त किया है। प्रधानमत्री मातृ वंदना योजना मेंं 34,663 गर्भवती महिलाओं को पांच हजार रूपये राशि प्रदान की गयी। जिसके लिये उसे  पांचवी रैंक मिली। हौसला  साझेदारी परिवार नियोजन योजना में यूपी नम्बर एक रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा 52 अस्पतालों  को योजना में शामिल किया गया। वर्तमान में जिले में 161 चिकत्सक कार्यरत है जबकि 32 रिक्त पद खाली पडे है। 2020 में 67 से ज्यादा हैल्थ वेलनेस नये सैंटर किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे घर के पास ही विशेषज्ञ चिकित्क उपलब्ध हो सकेगा। आयुष्मान योजना में पात्रों को गोल्डन कार्ड व नये अस्पतालों को शामिल किया जाएगा। दो लाख से अधिक गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके है। 
सीएमओ  डा. राजकुमार ने बताया स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान एजन आरोग्य योजना में परिवार को पांच लाख रूपये तक का इलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में निरूशुल्क कराया जा रहा है । इसके अतिरिक्त मिशन इन्द्रधनुष, टीकाकरण, जननी सुरक्षा समेत अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रन्हा है। सरकारी अस्पतालों में प्रसव की संख्या तेजी से बढ़ रही है।


 जिला अस्पताल की बात करें तो यहां पर वर्तमान में 33 चिकित्सक कार्यरत है। जबकि 20 चिकित्सकों की कमी चली है। इस साल अस्पताल में पैथोलॉजी में डेंगू की जांच आरंभ हुई। जिसके कारण मरीजो को उपचार मिल सका। स्वाईन फ्लू का इस कोई मरीज नहीं मिला इस साल जिला अस्पताल में फेको विधि से मोतियाबिंद का बिना टांके के आपरेशन आरंभ कर नयी शुरूआत की गयी। रेडियोलॉजी विभाग में सीटी स्केैन की आधुनिक मशीन से जांच आरंभ हुई। प्रति माह 800 मरीजों  की सीटी स्केन की जा रही है। डायलेसिस  यूनिट में इस सााल अब तक 2 हजार से ज्यादा मरीजों का उपचार किया जा चुका है। मेडिसन विभाग में इस साल डीएनबी कोर्स आरभ हुआ। 6माह का कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर कोर्स आरंभ हुआ। जिला अस्पताल में आयुष्मान योजना के 450 से अधिक मरीज भर्ती किये गये । जबकि 500 से ज्यादा गोल्डन कार्ड बनाए गये।
 जिला अस्पताल के एसआईसी डा. पी के  बंसल ने बताया 2020 में  जिला अस्पताल में एमआरआई जांच की सुविधा मिलनी आरंभ हो जाएगा। इसका प्रस्ताव बना कर शासन को भेजा जा चुंका है।


अब बात मेडिकल कालेज की बात करें तो इस साल अस्पताल में ई अस्पताल की सुविधा मरीजों को मिलनी आरंभ हुई। लिक्विड आक्सीजन प्लांट आरंभ किया गया। गल्र्सए ब्वांज हास्टलों की एक गेट से एंट्री समेत मरम्मत का कार्य किय गया। अत्याधुनिक निजी वार्ड बन कर तैयार है। इस साल नर्सिग कालेज की सीट 60 से बढकर 100 होना उपलब्धि रही।
 मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा आरसी गुप्ता ने बताया नये साल में १५० करोड की लागत से बने अस्पताल में सुपर स्पोशिलिटी अस्पताल आरंभ हो रहा हैे। जिसमें किडनी, लीवर, हार्ट, न्यूरों संबधी मरीजों को अत्याधुनिक उपचार मिलेगा। लोगों का दिल्ली नहीं जाना होगा। नयी बर्न यूनिट  केा अगले साल चालू होगी। इससे जले से हुए मरीजों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया नया फायर फाइटिंग और बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट बनकर तैयार होने की उम्मीद है।  


इसकी कमी से जुझता रहा स्वास्थ्य विभाग
 2019 की बात करे तो जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर डाक्टर तो मिल लेकिन संसाधनों की कमी की वजह से न तो मरीजों के ऑपरेशन हा रहे है न ही पैथॉलोजी एरेडियोलॉजीजांच हो रही है। सीएचसी व पीएचसी को निर्माण कर दिया गया है। लेकिन वहां का रखरखाब ठीक से न होने केकारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। जिले केा बेहतर चिकित्सक मिले को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सकता है। केन्द्र से आयी सीआरएस की टीम ने मेरठ में मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं को ठीक पाते हुए चिकित्सकों की पीठ थपथायी । 
 जिला अस्पताल व सीएमओ की फोटो अविनाश के फोल्डर में मिलेंगे