जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के हरौड़ गांव निवासी गन्ना करेसर पर कार्य करते समय सुभाष गुड बनाने के दौरान अचानक खोलते रस के कड़ाव में गिर गया , और वह बुरी तरह झुलस गया, जिसको मेरठ अस्पताल में में भर्ती कराया गया तथा उपचार के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गई
गन्ने के क्रेशर पर खोलते रस में गिरकर एक युवक की मौत