एनवायरमेंट क्लब 5 जनवरी से चलाएगा "बिन पानी सब सून" अभियान, लोगों को जल संरक्षण के लिए करेगा जागरूक

 प्रभात गंगा संवाददाता


मेरठ। आज  एनवायरमेंट क्लब की अपने क्लब ऑफिस- सूर्या कॉलोनी, फाजलपुर, रोहटा रोड, मेरठ में मासिक बैठक हुई, जिसमें सभी ने आगामी कार्यों पर चर्चा की। इस अवसर पर पानी की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए, क्लब ने निर्णय लिया की आगामी 5 जनवरी 2020 से क्लब *"बिन पानी सब सून"* अभियान चलाएगा, जिसमें सार्वजनिक चौराहों पर, स्कूल कॉलेजों में कार्यशालाएं, नुक्कड़ नाटक, कला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, गोष्ठियां, रैलियां, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, आदि आयोजित कर लोगों को पानी बचाने को लेकर प्रेरित किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि जल संरक्षण पर एक लघु फिल्म भी क्लब के सदस्यों द्वारा बनाई जा रही है जिसे कार्यशालाओं के दौरान बच्चों को दिखाया जाएगा और बताया कि जल्द ही भारत सरकार के 'जल शक्ति मंत्रालय' में जाकर मंत्री जी से मिलकर जल संवाद करेंगे। क्लब के कोषाध्यक्ष ने बताया कि "बिन पानी सब सून" अभियान में रेडियो आई.आई.एम.टी 90.4 एफ.एम का, नमामि गंगे- प्रोजेक्ट मेरठ, नोबल पब्लिक स्कूल गढ़ रोड आदि का साथ सहयोग मिल रहा है। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 5 जनवरी 2020 से (विश्व जल दिवस) 22 मार्च 2020 तक इस अभियान को चलाया जाएगा। प्राची सैनी को अभियान की समन्वयक और शिवानी दीक्षित को अभियान की सह समन्वयक नियुक्त किया गया। इस मौके पर क्लब की ओर से *#जल_से_कल* भी लांच किया गया और बताया गया कि जल से संबंधित किसी भी जानकारी, समस्या व तथ्य साझा करने के लिए इस हैशटैग को इस्तेमाल करें। क्लब की मासिक बैठक में नए सदस्य सृष्टि चौधरी और बिन्नी वर्मा को भी सदस्यता प्रमाण पत्र देकर क्लब में स्वागत किया गया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष- सावन कनौजिया, कोषाध्यक्ष- उत्तम भारद्वाज, शिवानी दीक्षित, प्राची सैनी, सृष्टि चौधरी, तनिष्का ग्रोवर, बिन्नी वर्मा, अंकित कनोजिया, प्रतीक शर्मा, आदि मौजूद रहे


मेरठ। आज  एनवायरमेंट क्लब की अपने क्लब ऑफिस- सूर्या कॉलोनी, फाजलपुर, रोहटा रोड, मेरठ में मासिक बैठक हुई, जिसमें सभी ने आगामी कार्यों पर चर्चा की। इस अवसर पर पानी की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए, क्लब ने निर्णय लिया की आगामी 5 जनवरी 2020 से क्लब *"बिन पानी सब सून"* अभियान चलाएगा, जिसमें सार्वजनिक चौराहों पर, स्कूल कॉलेजों में कार्यशालाएं, नुक्कड़ नाटक, कला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, गोष्ठियां, रैलियां, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, आदि आयोजित कर लोगों को पानी बचाने को लेकर प्रेरित किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि जल संरक्षण पर एक लघु फिल्म भी क्लब के सदस्यों द्वारा बनाई जा रही है जिसे कार्यशालाओं के दौरान बच्चों को दिखाया जाएगा और बताया कि जल्द ही भारत सरकार के 'जल शक्ति मंत्रालय' में जाकर मंत्री जी से मिलकर जल संवाद करेंगे। क्लब के कोषाध्यक्ष ने बताया कि "बिन पानी सब सून" अभियान में रेडियो आई.आई.एम.टी 90.4 एफ.एम का, नमामि गंगे- प्रोजेक्ट मेरठ, नोबल पब्लिक स्कूल गढ़ रोड आदि का साथ सहयोग मिल रहा है। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 5 जनवरी 2020 से (विश्व जल दिवस) 22 मार्च 2020 तक इस अभियान को चलाया जाएगा। प्राची सैनी को अभियान की समन्वयक और शिवानी दीक्षित को अभियान की सह समन्वयक नियुक्त किया गया। इस मौके पर क्लब की ओर से *#जल_से_कल* भी लांच किया गया और बताया गया कि जल से संबंधित किसी भी जानकारी, समस्या व तथ्य साझा करने के लिए इस हैशटैग को इस्तेमाल करें। क्लब की मासिक बैठक में नए सदस्य सृष्टि चौधरी और बिन्नी वर्मा को भी सदस्यता प्रमाण पत्र देकर क्लब में स्वागत किया गया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष- सावन कनौजिया, कोषाध्यक्ष- उत्तम भारद्वाज, शिवानी दीक्षित, प्राची सैनी, सृष्टि चौधरी, तनिष्का ग्रोवर, बिन्नी वर्मा, अंकित कनोजिया, प्रतीक शर्मा, आदि मौजूद रहे