एक अध्ययन में हुआ खुलासा : सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल से बढ़ रहा है किशोरों में तनाव

 


टोरंटो (एजेंसी) : एक हालिया अध्ययन के मुताबिक किशोरों में तनाव के लक्षण का संबंध सोशल मीडिया के इस्तेमाल, टेलीविजन देखने और कंप्यूटर के इस्तेमाल से हैं। कनाडाई जर्नल ऑफ साइक्रेट्री में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक गत 4 साल में औसत से अधिक सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले, टीवी देखने वाले और कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाले किशारों में तनाव के गंभीर लक्षण देखे गए। कनाडा स्थित मांट्रियाल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि जब किशोरों ने इनका इस्तेमाल कम किया तब उनमें तनाव के लक्षण भी कम हो गए। यह पाया कि सोशल मीडिया और टेलीविजन का संबंध अवसाद के लक्षणों से है। हालांकि, शोध में कंप्यूटर के बारे में शोधकर्ताओं ने कहा लगता है कि कंप्यूटर के इस्तेमाल का संबंध तनाव बढ़ने से है। मांट्रियाल विश्वविद्यालय की प्रोफेसर पैट्रिशिया कॉनरॉड ने कहा, 'और अधिक शोध की जरूरत है, खासतौर पर सोशल मीडिया, टेलीविजन और कंप्यूटर के संपर्क में आने पर युवाओं में तनाव बढ़ने की पुष्टि करने के लिए।' कॉनरॉड की टीम शोध के नतीजे पर पहुंचने के लिए 12 से 16 साल के करीब चार हजार कनाडाई बच्चों पर अध्ययन किया।