भारत में दृश्य कंकणाकृति सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को
December 23, 2019 • उत्तर प्रदेश
प्रभात गंगा संवाददाता
लखनऊ भारत में दृश्य कंकणाकृति सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को कृष्ण पक्ष अमावस्या गुरुवार भारतीय समय अनुसार कंकणाकृति (पूर्णग्रास) सूर्य ग्रहण प्रातः 8:00 से दोपहर 1:36 के मध्य होगा।ज्योतिषाचार्य ह्र्दयरंजन शर्मा के अनुसार सूर्य ग्रहण का प्रारंभ और समाप्ति प्रत्येक स्थान( शहरों) पर अलग-अलग समय पर हुआ करती है अलीगढ़ में ग्रहण का प्रारंभ प्रातः 8:17 से होगा तथा समाप्ति प्रातः 10:57 पर होगी इस ग्रहण को सेतु बंध रामेश्वरम कन्याकुमारी आसन्न क्षेत्रों में सूर्य ग्रहण कंकणाकृति( पूर्व ग्रास) के रूप में देखा जा सकेगा पृथ्वी पर चंद्र छाया की काली पट्टी दौड़ती नजर आएगी आइजोल में ग्रहण की समयावधि सर्वाधिक होगी इस ग्रहण की कुल समय अवधि (पर्व काल) 2 घंटा 40 मिनट का होगा।