बागपत: उद्योग क्षेत्र के चार कार्य को मिली स्वीकृति
बागपत: उद्योग क्षेत्र के चार कार्य को मिली स्वीकृति

December 18, 2019 • बागपत/ बड़ौत                      प्भाजलालाबाद रात गंगा संवाददाता त गंगा संवाद प्रभात गंगा संवाददाता दाता


बागपत। डीएम शकुन्तला गौतम ने विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु की मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए।उदय में किसी भी हाल में समस्या से पीड़ित नहीं रहना चाहिए। बागपत इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी को पूर्व की बैठक में कुछ समस्या रखी गई थी जिनका समाधान हो चुका है। स्ट्रीट लाइटें खराब थी उन्हें सही कराने के निर्देश दिए गए और उसकी जांच कराने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए थे। यूपीएसआईडीसी ने साफ सफाई की मांग की जिसमें जिलाधिकारी ने साफ-सफाई कूड़ा कचरा ना करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित  किया कि इसकी जांच कर ली जाए। यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में ट्रक खड़े रहते हैं जिससे अतिक्रमण होता है इन्हें हटाने की भी मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने ट्रैफिक पुलिस को इस संबंध में आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देशित किया। यूपीएसआईडीसी की बिल्डिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त जिसकी मरम्मत कराए जाने के भी जिलाधिकारी ने पूर्व की बैठक में निर्देश दिए।
जिला उद्योग बंधु बागपत के द्वारा 4 कामों की स्वीकृति मिल गई है जिसमें औद्योगिक क्षेत्र बागपत किए विकसित भूमि के विकास कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य कर दिया गया है। औद्योगिक क्षेत्र बागपत में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य आवट कर दिया गया है। औद्योगिक क्षेत्र में जंगल सफाई एवं नाली सफाई की कार्य प्रगति पर है और क्षेत्र में स्थित प्रशासनिक भवन की मरम्मत हेतु आगड़न बनाने की प्रक्रिया की जा चुकी है। यह चार कार्य प्रगति पर है। यूपीएसआईडीसी के अध्यक्ष दयाराम भाटी ने  अपने बैठक के प्रथम आगमन पर जिलाधिकारी को शॉल देकर सम्मानित किया।